Madhya Pradesh News: मप्र में प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना को मंजूरी

Last Updated 15 Mar 2024 08:29:12 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को विस्तारित कर ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना‘ नाम से लागू करने की स्वीकृति दी गई।


Madhya Pradesh News

मंत्रिपरिषद की बैठक में तय किया गया है कि प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना का क्रियान्वयन म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा केन्द्र शासन की कुसुम ‘बी‘ योजना में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

कृषक-कृषकों के समूहों को सोलर कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिए वर्तमान में प्रचलित मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना अंतर्गत सोलर कृषि पंप कनेक्शन भी दिया जा रहा है।

मंत्रिपरिषद ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में कराए जाने वाले कार्यों के लिए लागत राशि 24,293 करोड़ रुपए को प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर, टीकमगढ, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया एवं बेतवा बेसिन के विदिशा, शिवपुरी, रायसेन जिले के सूखा प्रभावित 6,57,364 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई एवं लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी।

 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment