PM Kisan Yojana: MP के 79.5 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि की 16वीं किस्त

Last Updated 29 Feb 2024 07:45:46 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों को बुधवार को किसान सम्मान निधि के तहत 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई। अभी तक 16वीं किस्त मिलाकर राशि रुपये 23657 करोड़ का वितरण प्रदेश के किसान परिवारों को दिया जा चुका है।


PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। उन्होंने लाभान्वित किसान परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश की जनसंख्या के मान से हितग्राही पंजीयन संख्या अनुसार, मध्यप्रदेश का देश में दूसरा स्थान है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान राशि तीन किस्तों में दी जाती है।

साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment