भोपाल की भदभदा बस्ती को खाली कराने का अभियान दूसरे दिन भी जारी

Last Updated 22 Feb 2024 01:00:23 PM IST

राजधानी की भदभदा बस्ती को खाली कराने का अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है। लगभग डेड़ सौ अतिक्रमणकारियों ने मकान छोड़ने पर सहमति जता दी है।


भोपाल की भदभदा बस्ती को खाली कराने का अभियान दूसरे दिन भी जारी

राजधानी की बड़ी झील के कैचमेंट एरिया में ताज होटल के पास भदभदा बस्ती में साढ़े तीन सौ से ज्यादा कच्चे और पक्के मकान है। एनजीटी के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है।

गुरुवार को कार्रवाई के दूसरे दिन नगर निगम का अमला भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अभियान को जारी रखे हुए है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस बस्ती में रहने वाले अधिकांश लोग जगह खाली करने को तैयार हैं और उनको दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है।

वहीं जो खाली नहीं कर रहे हैंं, उनके अतिक्रमण को ढहाया जा रहा है। बस्ती में बाहरी लोगों के प्रवेश पर दूसरे दिन भी रोक है। इस बस्ती में लगभग साढ़े तीन सौ ज्यादा मकान हैं और उन्हे हटाया जा रहा है। डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मकान खाली करने पर सहमति जता चुके हैं और सामान लेकर दूसरे स्थानों की ओर जा रहे है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment