Harda blast news: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद राहत एवं बचाव का कार्य जारी

Last Updated 07 Feb 2024 10:32:49 AM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आगजनी के बाद राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।


हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट

राहत एवं बचाव कार्य लगी टीमें पूरी रात अपने अभियान में जुटी रहीं। आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास अब भी जारी हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हरदा पहुंच रहे हैं। हरदा की मगरधा रोड की बैरागढ़ बस्ती में मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे एक के बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग ने भी विकराल रूप ले लिया। इन धमाकों में फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत ढहने के साथ आसपास की कई इमारतें भी जमीनदोज हो गईं।

हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। डेढ़ सौ से ज्यादा घायलों का विभिन्न अस्पतालों मे इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य बुधवार को भी जारी है। घटनास्थल पर अब भी रह-रहकर धुआं दिखाई दे रहा है। फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मलबे को हटाने के लिए जेसीबी से लेकर पोकलैंड मशीन का उपयोग कर रही हैं। मुख्यमंत्री इस हादसे की जांच के लिए समिति गठित कर चुके हैं और हालात का जायजा लेने के लिए खुद आज हरदा पहुंच रहे हैं।

आईएएनएस
हरदा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment