हरदा भेजी जा रही है 115 एम्बुलेंस, अलर्ट पर अस्पताल

Last Updated 06 Feb 2024 02:44:49 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के मकसद से राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। एक तरफ जहां अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, विभिन्न स्थानों से 115 एंबुलेंस भेजी जा रही है।


हरदा भेजी जा रही है 115 एम्बुलेंस

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया है कि हरदा में भोपाल से 20 एवं अन्य ज़िलों से कुल मिलाकर 115 एम्बुलेंस भेजी जा रही है। तीन अतिरिक्त एम्बुलेंस में बर्न संबंधी उपकरण एवं दवाएं भेजी जा रही हैं। शुक्ला ने आगे बताया कि मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गयी है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ित के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

बता दें कि मंगलवार की सुबह हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। फैक्ट्री मलबे में बदल गई है तो वहीं आसपास के मकान में भी नुकसान हुआ है।

 

 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment