Madhya Pradesh: रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर महू में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल

Last Updated 24 Jan 2024 08:02:19 AM IST

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए इंदौर जिले के महू में दीए जलाने को लेकर बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्रॉस) परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया।


रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर महू में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना उत्तर प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के कुछ घंटों बाद सोमवार रात को हुई।

पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं।

विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

बड़गोंदा थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया माहौल तनावपूर्ण उस समय हो गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस - RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी - ABVP) से जुड़े छात्रों का एक समूह परिसर के अंदर दीये प्रज्ज्वलित कर रहा था और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आतिशबाजी कर रहा था, तभी छात्रों के दूसरे समूह के सदस्यों ने परिसर के अंदर इस तरह के कार्यक्रम का विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। सोलंकी ने कहा कि घटना में एक छात्र घायल हो गया।

भाषा
महू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment