शहडोल में जय श्रीराम बोलने पर छात्र की पिटाई, शिक्षक व स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार

Last Updated 21 Jan 2024 07:14:48 PM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक छात्र के जय श्रीराम के नारे लगाने पर शिक्षक द्वारा पिटाई कर दी गई । इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शिक्षक और स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बुढार थाना क्षेत्र का है।


शहडोल में जय श्रीराम बोलने पर छात्र की पिटाई, शिक्षक व स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार

यहां के एक निजी स्कूलों में शनिवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र नितिन ने शिक्षक की अनुपस्थिति में जय श्रीराम के नारे लगाए। ये नारे कक्षा के बाहर खड़े शिक्षक ने सुन लिए। आरोप है कि उसने डांटा और पिटाई भी कर दी।

छात्र नितिन और उसके परिजनों का आरोप है कि छात्र की ओर से शिक्षक अब्दुल वाहिद की स्कूल डायरेक्टर शरीफ नियाजी से शिकायत की गई, जिस पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय छात्र को उन्होंने डांटा और स्कूल से जाने को कह दिया। इससे नाराज परिजन थाने पहुंच गए। उसके बाद स्थानीय लोगों तथा हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने नारेबाजी करते हुए शिक्षक और स्कूल डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और गिरफ्तार भी कर लिया।

आईएएनएस
शहडोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment