पन्ना, कटनी और बैतूल में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी
मध्य प्रदेश में तीन और सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए जमीन तलाशने के भी चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों केा पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
![]() medical-colleges |
मध्य प्रदेश में तीन और सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए जमीन तलाशने के भी चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों केा पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार की ओर से तीन स्थानों -- पन्ना, कटनी और बैतूल में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।
इस संबंध में आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त की ओर से जारी किए गए हैं और साथ ही संबंधी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखे गए हैं।
आयुक्त की ओर से कलेक्टरों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि शासन की ओर से सैद्धांतिक मजूरी मिल गई है, मेडिकल काॅसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन करते हुए 25 एकड़ जमीन की तलाश करें। जगह जिला चिकित्सालय से 10 किलोमीटर दूर नहीं हो।
साथ ही इस कार्यालय को अवगत कराएं, जिससे निर्माण एजेंसी द्वारा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की कार्रवाई की जा सके।
दरअसल अमिताभ बच्चन की होस्टिंग में प्रसारित शो कौन बनेगा करोड़पति KBC में एक सवाल पूछा गया । सवाल में, किस राज्य को हवाई घोषणा वाली सरकार कहा जाता है। सामने बैठे खिलाड़ी ने ऑप्शन सुनने से पहले ही, मध्य प्रदेश पर ताला लगा देने की बात कही। और बाद में सवाल का जवाब सही भी निकलता है। इससे साफ जाहिर होता है कि जल्द ही मध्य प्रदेश के लोगों को पन्ना, कटनी और बैतूल में सरकारी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी।
| Tweet![]() |