Madhya Pradesh Assembly Election : BJP की दूसरी सूची जारी, इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

Last Updated 26 Sep 2023 07:00:19 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है।


मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी, इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

बीजेपी की दूसरी सूची में कुल 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, फगन सिंह कुलस्ते को निवास और प्रल्हाद पटेल को नरसिंहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-एक से उम्मीदवार बनाया गया है। सांसद रीती पाठक को सीधी, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा और गणेश सिंह को सतना से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा सांसदों पर भी पार्टी ने दांव लगाया है।

डबरा से इमरती देवी, सेवढा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा से रमेश खटीक, राघोगढ़ से हीरेंद्र सिंह बंटी बना, देवरी से बृजबिहारी पटेरिया, राजनगर से अरविंद पटेरिया मैदान में हैं।

दुर्गा लाल विजय को श्योपुर, रघुराज कंसाना को मुरैना, अमरीश शर्मा गुड्डू को लहार, मोहन सिंह राठौर को भितरवार, श्रीकांत चतुर्वेदी को मैहर, विश्वामित्र पाठक को सिंहावल, दिलीप जायसवाल को कोतमा, पंकज टेकाम को डिंडोरी से उम्मीदवार बनाया गया है।

अपनी दूसरी सूची में भाजपा ने कटंगी से गौरव पारधी, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया से ज्योति डहेरिया, घोड़ाडोंगरी से गंगा बाई उइके, नरेंद्र शिवाजी पटेल को उदयपुरा, हजारी लाल दांगी को खिलचीपुर, मधु गेहलोत को आगर, अरुण भीमावत को शाजापुर, नंदा ब्राहम्णे को भीकनगांव, अंतर सिंह पटेल को राजपुर, श्याम बर्डे को पान सेमल, कलसिंह भंवर को थांदला, सरदार सिंह मेड़ा को गंधवानी, मनोज पटेल को देपालपुर, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-एक, डॉ. तेज बहादुर सिंह को नागदा-खाचरोद, संगीता चारेल को सैलाना से उम्मीदवार बनाया गया है।

आपको बता दें, इसके पहले भाजपा ने पहली सूची में भी 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

IANS
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment