Madhya Pradesh, हॉस्टल के मेस का खाना खाने से इंदौर यूनिवर्सिटी के 20 छात्राएं बीमार
इंदौर के सेज यूनिवर्सिटी में रविवार देर रात को मेस का खाना खाने से 22 छात्राएं बीमार हो गई। सभी को छात्राओं की तबियत खराब होने की शिकायत पर अस्तपाल में भर्ती किया गया है।
![]() इंदौर में फूड पॉयजनिंग से 22 छात्राएं बीमार |
छात्राओं ने बताया कि बीती रात को हॉस्टल के मेस में खाना खाने गई थी। उसके कुछ देर बाद ही 22 छात्राओम की तबियत खराब हो गई। जिनमें कुछ को उल्टी, दस्त और कमजोरी की शिकायत हुई और कुछ छात्राओं ने कमजोरी की शिकायत की।
मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम सैंपल ले सेज यूनिवर्सिटी पहुंची और सैंपलों को जांच के लिए भेजा।
बता दे कि अस्पताल प्रबंधक डॉ राजेश लेखी के अनुसार अस्पताल में भर्ती 13 छात्राओं में एक छात्रा की हालत गंभीर है जिसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। और करीब 9 छात्राओं का इलाज ओपीडी में किया गया।
मध्य प्रदेश: इंदौर के सेज यूनिवर्सिटी में मेस का खाना खाने से 22 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ। (17.04)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
अस्पताल प्रबंधक डॉ राजेश लेखी ने बताया, "हमने बच्चों का तुरंत इलाज किया। 13 बच्चों को अस्तपाल में भर्ती किया गया जिसमें से एक ICU में है और करीब 9 बच्चों का इलाज OPD में हुआ।… pic.twitter.com/bmZkiTtkYK
उधर हॉस्टल प्रबंधन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि छात्राएं मेंस के खाना खाने से बीमार हुई है। हॉस्टल प्रबंधन के अनुसार कुछ छात्राओं ने बाहर होटल से खाना मंगवाया था। होटल का खाना खाने से छात्राएं बीमार हुईं हैं।
हॉस्टल प्रबंधन के इस दावे पर छात्राओं ने कहा कि एक-दो लड़कियां तो बाहर का खाना खा सकती हैं लेकिन 22 लड़कियां एकसाथ कैसे कर सकती हैं।
| Tweet![]() |