Madhya Pradesh : सिंगरौली में बीच खेत में बनवा दी डॉक्टर्स कॉलोनी, जहां आने-जाने का रास्ता नहीं
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सिंगरौली (Singrauli) जिले के देवरा (Devera) में पुलिस हाउसिंग बोर्ड (Police Housing Board) के अधिकारियों ने एक डॉक्टरों की कॉलौनी बनवा दी। आश्चर्य की की बात यह है कि इस कॉलोनी में आने-जाने के लिए भी कोई रास्ता नहीं है। और न ही बिजली व्यवस्था।
![]() सिंगरौली में डॉक्टरों की कॉलोनी |
डॉक्टरों को आवास तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। डॉक्टर की आवास तक की दूरी कम से कम आधा किलोमीटर की है, जिसे खेत की मेड पर चलकर जाना पड़ता है और ना ही बिजली की व्यवस्था है।
इस मामले को लेकर सिंगरौली प्रशासन भी सकते में है और इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के द्वारा डॉक्टरों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण कार्य अभी भी जारी है। भवनों में कुछ छोटे-मोटे काम कार्य बचे हुए हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा करने की कोशिशें की जा रही हैं।
समझने वाली बात तो यह है कि डॉक्टरों के लिए कॉलोनी निर्माण किए जाने के लिए जब पहले कोई पहुंच मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई थी, तो आखिर खेतों के बीच में सरकारी आवास बनाने का क्या मतलब रहा होगा।
सिंगरौली के बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य यह सब देखकर प्रशासन पर भड़क गये हैं और जल्द से जल्द प्रशासन से एक्शन लेने के लिए कहा है।
अब यहां के कलेक्टर ने भी जांच के आदेश दे दिये हैं।
| Tweet![]() |