Madhya Pradesh: शहडोल के सिंहपुर में 2 मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, चालक जख्मी
मध्य प्रदेश के शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई।
![]() शहडोल में 2 मालगाड़ियों की टक्कर |
बताया जा रहा है कि चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है, और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
इस दुर्घटना के बाद से बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।
मध्य प्रदेश: शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं। pic.twitter.com/1RVHtUech3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
ये हादसा दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 7 बजे की है। जब सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिससे बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। इसी दौरान एक अन्य मालगाड़ी दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी। जो इसकी चपेट में आ गई। दोनों मालगाड़ी के टकराने से डिब्बे दूसरे ट्रैक से जा रही मालगाड़ी पर गिर गए, और इंजन में भयानक आग लग गई।
वहीं इस दुर्घटना के बाद से इस पटरी पर आने-जाने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
इस हादसे में सभी घायलों शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।
| Tweet![]() |