मप्र में 19 नगरीय निकायों में 68 फीसदी मतदान

Last Updated 21 Jan 2023 07:23:30 AM IST

मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न हो गया, इन क्षेत्रों में 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया।


मप्र में 19 नगरीय निकायों में 68 फीसदी मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि शुक्रवार के 19 नगरीय निकायों में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरूष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरूष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरूष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र थे। कुल मतदाता पांच लाख 7308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता दो लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता दो लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं। शुक्रवार के क्षेत्रों में मतदान हुआ वहां कुल 1144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment