सिंधिया कोई तोप नहीं : कमलनाथ

Last Updated 20 Jan 2023 03:51:13 PM IST

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि सिंधिया कोई तोप नहीं हैं।


कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दौरे पर थे। उन्होंने इस मौके पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सिंधिया को लेकर कहा कि कांग्रेस को किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है, अगर वह इतने बड़े थे तो ग्वालियर का महापौर चुनाव क्यों हारे, मुरैना का महापौर चुनाव क्यों हारे ?

ज्ञात हो कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और उसके बाद के नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा के ग्वालियर और मुरैना के महापौर का चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार को लेकर कमल नाथ ने सवाल उठाए हैं। साथ ही टीकमगढ़ में ही कमलनाथ की सरकार के दौरान सिंधिया ने सड़क पर उतरने का बयान दिया था।

राज्य में सड़कों पर घूमती गायों को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा सरकार जानबूझकर गौशालाओं को ठीक ढंग से नहीं चला रही है, आज गायों को दो रुपये के हिसाब से ही चारा भूसा दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं टीकमगढ़ जिले में कुछ मकानों को ढहाए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार गरीबों का घर गिराने का काम कर रही है, जिस बेटी के मुख्यमंत्री ने पांव पूजे उसका घर गिराने से भाजपा का चेहरा उजागर हो गया है।

आईएएनएस
टीकमगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment