मां के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग से शिवराज व्यथित

Last Updated 15 Jan 2023 08:33:42 PM IST

करणी सेना द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर भोपाल में आयोजित महा आंदोलन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की आपत्तिजनक नारेबाजी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यथित हैं, क्योंकि कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री को अभद्र गालियां दी थीं।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

राजधानी में करणी सेना ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर महा आंदोलन का आयोजन किया था, इस आंदोलन में मध्यप्रदेश के अलावा देश के अन्य हिस्सों के लोग भी शामिल हुए थे। आंदोलन से लौटते कार्यकर्ताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वे मुख्यमंत्री को गालियां दे रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद संबंधितों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही भी शुरू कर दी थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट कर अपनी व्यथा व्यक्त की साथ ही उन्हें माफ करने की भी बात कही है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है, लेकिन जिस मां का स्वर्गवास वर्षो पहले मेरे बचपन में ही हो गया था, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।"

चौहान ने आगे लिखा है, "इस मामले में क्षमा मांगी गई है, मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हों, अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला-शिकवा नहीं है।"

चौहान ने आगे लिखा, "आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता। मैं सबसे स्नेह करता हूं। सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं और समाज के सभी वर्गो के विकास का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा।"

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment