भारत जोड़ो यात्रा : इंदौर की सड़क पर राहुल गांधी ने चलाई साइकिल

Last Updated 28 Nov 2022 11:43:34 AM IST

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में सोमवार को छठा दिन है। राहुल गांधी की यात्रा इंदौर से उज्जैन की तरफ बढ़ रही है।


सोमवार सुबह जब वे अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे थे तभी उन्होंने साइकिल भी चलाई। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में 23 नवंबर को प्रवेश किया था और यह यात्रा खंडवा, खरगोन होती हुई इंदौर पहुंच गई है। अब उज्जैन की तरफ बढ़ रही है।

राहुल गांधी सोमवार की सुबह जब अपनी यात्रा पर निकले तो उनके साथ चल रहा एक साइकिल सवार करीब आया तो राहुल गांधी भी अपने को नहीं रोक पाए और उन्होंने साइकिल की सवारी कर डाली। राहुल गांधी जहां साइकिल चला रहे थे तो उनके साथ विधायक जीतू पटवारी दौड़ लगा रहे थे।

राहुल गांधी ने रविवार को मोटर साइकिल की सवारी की थी और सोमवार को जब उन्हें साइकिल दिखी तो वे उसकी सवारी करने से भी नहीं चूके। हां इतना जरूर हुआ कि कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी के साथ दौड़ लगाना पड़ी।

आईएएनएस
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment