मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी पर मामला दर्ज

Last Updated 28 Nov 2022 10:08:29 AM IST

मध्य प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए जाने से संबंधित एक वीडियो के संबंध में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


पाक समर्थित नारेबाजी पर मामला दर्ज

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह एक फर्जी वीडियो है, जिसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस पदयात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

वहीं, सत्तारूढ भाजपा ने दावा किया है कि विपक्षी दल ने इस वीडियो क्लिप को उस समय डिलीट कर दिया, जब इसमें पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने की बात सामने आई।


खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने से संबंधित कथित वीडियो के मामले में सनावद पुलिस थाने में शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153(बी) (राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन, प्राख्यान) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती।

भाषा
खरगोन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment