ग्वालियर में आज होगा 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Last Updated 15 Sep 2022 09:25:32 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए गुरुवार का दिन खास रहने वाला है, क्योंकि सात सड़क परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास होना हैं।


ग्वालियर में सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इस समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे।

बताया गया है कि गुरुवार को 1128 करोड़ रुपए लागत की 222 किलोमीटर लंबी सात सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है, उनमें मेघोनाबाड़ा, कोलारस, जिला शिवपुरी से अमरोद, मुंगावली, जिला अशोकनगर तक सड़क निर्माण कार्य और ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

इसी प्रकार ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज से महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा तक फोरलेन एलिवेटेड सड़क मार्ग निर्माण, कुरवाई मुंगावली चंदेरी खंड पर टू लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य, गुना बाईपास, लहार बाईपास दबोह बाईपास और भांडेर बाईपास पर टू लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य, चिन्नोर करहिया एवं करहिया भितरवार के बीच सड़क निर्माण कार्य और डबरा-पिछोर रोड से कटारे बाबा की समाधि -बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment