ग्वालियर-चंबल में अतिभारी बारिश का अलर्ट

Last Updated 14 Sep 2022 02:32:06 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल इलाके में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


बारिश (फाइल फोटो)

राज्य में मंगलवार की शाम से एक बार फिर मौसम के मिजाज बदले हैं। राजधानी भेापाल व अन्य इलाकों में बारिश का क्रम जारी है, इसके चलते नर्मदा, क्षिप्रा आदि नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं नर्मदापुरम में तवा बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है, तो जबलपुर में बरगी बांध से भी पानी की निकासी की जा रही है।

नर्मदापुरम में सेठानी घाट में जलस्तर बढ़ा है। उज्जैन में बारिश के चलते क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से रामघाट पर स्थित मंदिरों तक पानी पहुंच गया है।

मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि आगामी 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सागर संभाग के जिलों, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सतना आदि स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment