मप्र: चुनाव प्रचार के दौरान घरों पर कांग्रेस के झंडे देख भड़के भाजपा नेता, लोगों को सरकारी सुविधाएं बंद करने की दी धमकी

Last Updated 12 Jul 2022 09:24:52 AM IST

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के मेयर प्रत्याशी इलाके के घरों पर कांग्रेस का झंडा लगा देखकर भड़क उठे और लोगों को सरकारी सुविधाएं बंद करने की धमकी देने लगे।


मध्यप्रदेश : घरों पर कांग्रेस के झंडे देख भड़क उठे भाजपा नेता, लोगों को दी धमकी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो रतलाम नगर निगम चुनाव के भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रहलाद पटेल का है। बताया जा रहा है कि रविवार को प्रहलाद पटेल जिले के एक इलाके में प्रचार कर रहे थे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि कुछ घरों में कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे।

कुछ घरों में कांग्रेस के झंडे देखकर पटेल ने गुस्से में इन घरों की तस्वीरें लेने के लिए कहा और उन्हें सभी सरकारी सेवाओं से वंचित करने की धमकी दी।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पटेल को यह कहते हुए सुना गया, "अगर 5-10 लोग हमें वोट नहीं देते हैं तो कोई बात नहीं। तस्वीर क्लिक करें और उन्हें सभी सेवाओं से वंचित करें।"

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पटेल जिस इलाके में प्रचार कर रहे थे, वहां ज्यादातर घरों पर कांग्रेस के झंडे देखकर वह नाराज हो गए और उन्होंने खुली धमकी दी।



हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के सामने आने के बाद पटेल ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ की गई। पटेल ने कहा, "मैंने जिला पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है और जो भी इसके पीछे है, उसे दंडित किया जाना चाहिए।"

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment