रायसेन में कार-डंपर की टक्कर, 4 की मौत

Last Updated 08 Jun 2022 04:55:40 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कार और डंपर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार घायल हुए है। उनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


रायसेन में कार-डंपर की टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवनगर के किशनपुर के कुछ लोग कार से अंतिम संस्कार में शामिल होने नीलकचरा जा रहे थे। तभी कार को रायसेन-देवनगर रोड पर आमखेड़ा के करीब सामने से आ रहे डंपर से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रुप से घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुाख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, रायसेन के आमखेड़ा में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के लोगों के आकस्मिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।

आईएएनएस
रायसेन/भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment