मप्र के हितग्राहियों से मंगलवार को प्रधानमंत्री करेंगे संवाद

Last Updated 30 May 2022 03:11:12 PM IST

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 31 मई को मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करने वाले है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, यह कार्यक्रम चार चरणों में होगा, पहले चरण में योजनाओं पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, दूसरे चरण में हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियो और आमजन के बीच संवाद होगा। तीसरे चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से संवाद करेंगे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

बताया गया है कि राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। जिनसे प्रधानमंत्री मोदी सीधे संवाद करेंगे।

इस संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के हितग्राही शामिल होंगे।

कार्यक्रम के लिए हर जिले में हितग्राहियों की सहभागिता के लिए संबंधित मंत्री को नामांकित किया जाएगा। सांसद, विधायक, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाज-सेवी संस्थाएँ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और अन्य विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया जाएगा।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment