पंडित प्रदीप मिश्रा के मोदी पुराण से दिग्विजय सिंह नाराज, पूछा- यह प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिह ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की एक कथा के अंश पर उनसे सवाल किया है।
![]() कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिह (फाइल फोटो) |
दिग्विजय सिह ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से सवाल किया है कि मोदी प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है और वे कथा कर रहे हैं या श्री मोदी का प्रचार।
माननीय मशहूर कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 25, 2022
1/n@INCMP @RSSorg @VHPDigital
Pandit pradeep ji Mishra l modi ji ke bare mein kya kahate Hain l modi h... https://t.co/hzVhYZRvp9 via @YouTube
सिह ने आज अपने ट्वीट के साथ पंडित मिश्रा का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पंडित मिश्रा श्रोताओं से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो हिदू हैं। वे श्रोताओं से भगवान से प्रार्थना करने के लिए भी कह रहे हैं कि देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला।
इस वीडियो के साथ सिह ने कथावाचक से सवाल किया है कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा,'आप कह रहे हैं कि ''मोदी है तो हिदू
है’’। क्या हिदुओं का अस्तित्व मोदी जी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म जिसे अब हिदू धर्म भी कहा जाता है हज़ारों साल पुराना है। अनंत है। आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म उसकी मान्यता परंपरा संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?'
सनातन धर्म जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है हज़ारों साल पुराना है। अनंत है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 25, 2022
आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म उसकी मान्यता परंपरा संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?
3/n@INCMP @RSSorg @VHPDigital
| Tweet![]() |