ग्वालियर में इमरान ने राजू बनकर हिंदू युवती से शादी की

Last Updated 25 Apr 2022 08:23:18 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां इमरान नामक युवक ने हिंदू लड़की को धोखा देकर ब्याह रचाया और बाद में उसका धर्म परिवर्तन भी कराया। इसके साथ ही मौलाना सहित कई अन्य ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लव जिहाद का मामला

पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। ममला बीते साल का है, जब हिंदू युवती को डबरा के इमरान नामक युवक ने अपना नाम राजू जाटव बताते हुए अपने जाल में फंसाया। पीड़ित युवती ने डबरा की महिला पुलिस को अपने साथ हुए धोखे और उत्पीड़न की बात बताई।

युवती ने पुलिस को बताया है कि वह ग्वालियर की नवग्रह कालोनी गोल पहाड़िया क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी एक जनवरी 2021 को राजू जाटव से मुलाकात हुई। राजू ने खुद को डबरा का रहने वाला बताया था। उसके बाद एक दिन राजू उसे डबरा ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गलत काम किया। वह गर्भवती हो गई। इस पर राजू की मां ने गर्भपात कराने के लिए राजी करते हुए दोनों की शादी का भरेासा दिलाया।

युवती ने पुलिस को बताया कि शीतला माता मंदिर में दोनों की हिंदू रिवाज से शादी कराई गई और उसी रात को सिटी सेंटर स्थित एक होटल में पार्टी दी। घर जाने पर उसे पता चला कि राजू हिंदू नहीं मुसलमान है और उसका नाम इमरान है। इसके बाद मौलाना को बुलाकर इस्लाम कबूल कराया गया और निकाह पढ़ा गया। निकाह कराने के बाद मौलाना ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दो देवरों ने भी उसके साथ गलत काम किया। इतना ही नहीं घर में लगातार प्रताड़ित भी किया गया। लगभग छह माह तक घर में बंधक बनाकर जानवरों जैसा सलूक किया गया। एक दिन मौका पाकर युवती घर से भागने में सफल हुई।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने संवाददाताओं को बताया है कि युवती की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डबरा पुलिस ने दो आरेापियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

आईएएनएस
ग्वालियर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment