भोपाल में JMB के चार आतंकी गिरफ्तार
एक तरफ जहां भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों में हलचल पैदा कर दी।
![]() भोपाल में JMB के चार आतंकी गिरफ्तार |
वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करने वाला आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश मॉड्यूल के 4 सदस्य पकड़े जाने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। खुफिया एजेंसी के अनुसार, आईएसआई के निशाने पर कुछ राज्य हैं जहां स्लीपर सेल तैयार किए जा रहे हैं ताकि आतंकियों को मदद मिल सके।
मध्यप्रदेश के भोपाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) मॉड्यूल के 4 सदस्य पकड़े जाने का मामला सामने आया है। भोपाल के ऐशबाग थाने से करीब 200 मीटर दूर फातिमा मस्जिद के पास अहमद अली कॉलोनी के एक मकान पर मध्यप्रदेश एसटीएफ ने खुफिया इनपुट के आधार पर धावा बोला था, जहां से जेएमबी मॉड्यूल से जुड़े सदस्यों 4 को गिरफ्तार किया था। गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। पकड़े गए संदिग्ध बांग्लादेशी मूल के हैं। सभी यहां जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश संगठन के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। भारत सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित किया हुआ है।
सूत्र बताते हैं कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने जो जिहादी साहित्य जब्त किया है उसे एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए संदिग्ध जिहादी गतिविधियों में संलिप्त थे। जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश ने 2014 में पश्चिम बंगाल के वर्धमान में और 2018 में बोधगया में ब्लास्ट किया था।
| Tweet![]() |