मध्य प्रदेश में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, अगले कुछ दिनों में लू से राहत नहीं

Last Updated 05 Apr 2022 02:28:41 AM IST

मध्य प्रदेश में सोमवार को भी लू जारी रही, क्योंकि राज्य के कई हिस्सों में औसत तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को या तो छू गया या पार कर गया, जिससे लोग दिन के समय घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए।


मध्य प्रदेश में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, अगले कुछ दिनों में लू से राहत नहीं

खजुराहो, नर्मदापुरम, राजगढ़, दमोह, खंडवा, खरगोन और नौगांव जैसे स्थानों में अधिकतम तापमान सोमवार को 43 डिग्री सेल्सियस को छू गया, जबकि छिंदवाड़ा, रीवा, सीधी, गुना, राजगढ़, दमोह, सागर, सतना, जबलपुर और ग्वालियर में लू जारी रही।

मौसम विभाग के अनुसार, चार प्रमुख शहरों - भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया।

आईएमडी के भोपाल कार्यालय के मौसम विज्ञानी पी.के. साहा ने कहा कि राजस्थान और गुजरात से राज्य में आने वाली शुष्क हवाओं के कारण लू चल रही है। अगले चार दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है।



रविवार को मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, धार, खंडवा, खरगोन, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम और शाजापुर जैसे स्थानों के लिए लू का अलर्ट जारी किया था।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment