किसान आंदोलन मामले में हठ और अहंकार छोड़ना चाहिए - उमा भारती

Last Updated 22 Jan 2021 01:28:15 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दिल्ली के पास पिछले कई दिनों से लगातार जारी किसान आंदोलन के संदर्भ में आज कहा कि यह अपनी बात रखने का सरकार और किसान, दोनों के पास ही बेहतर अवसर है।


उमा भारती (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने यहां अपने निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान किसान आंदोलन से जुड़े सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि लगभग 30 सालों बाद किसान इस तरह एक जगह एकत्रित हुए हैं। सरकार को अपनी बात किसानों तक और किसानों को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस मामले में हठ और अहंकार छोडना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मामले में इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर मामले में पूर्व में एकत्रित किए गए चंदे का हिसाब मांगने संबंधी सवाल के जवाब में भारती ने कहा कि वे (सिंह) बहुत ही योग्य और अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका उनकी जुबान पर नियंत्रण नहीं है। इसलिए वे कांग्रेस में भी वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसके वे हकदार हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में भारती के पड़ोस में आवास आवंटित होने संबंधी सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बेहद सौम्य, सरल और बेहतर व्यक्ति हैं और उन्हें खुशी है कि वे उनके पड़ोस में रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ उनके मधुर संबंध हैं और जब भी उन्हें कोई परेशानी आएगी, तो वे आगे खड़ी होंगी।
 

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment