मध्य प्रदेश कांग्रेस का कृषि कानून के खिलाफ उपवास 19 को

Last Updated 16 Dec 2020 04:24:51 PM IST

पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हो रही वृद्धि और कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने 19 दिसंबर को विरोध दिवस मनाने का फैसला लिया है।


कमलनाथ (फाइल फोटो)

इस दिन जिला व विकास खंड स्तर पर कांग्रेसी गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर उपवास करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया है कि, "प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पेट्रोल- डीजल की मूल्यवृद्धि, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि, कृषि कानूनों के विरोध में और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस 19 दिसंबर को विरोध दिवस मनाएगी।"

सलूजा के अनुसार 19 दिसंबर को जिला ब्लॉक स्तर पर गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता धरना देंगे और उपवास रखेंगे।

बढ़ती महंगाई को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, "पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की वृद्धि, सब्सिडी का भी पता नहीं, महंगाई डायन खाए जात है। अबकि बार-महंगाई बढ़ाने वाली भाजपा सरकार।"

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment