मध्य प्रदेश के मुरैना में मकान ढहा, 3 की मौत, पटाखों से विस्फोट की आशंका

Last Updated 04 Nov 2020 10:49:32 AM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार की सुबह एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में दबकर पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं।




मुरैना में मकान ढहा, 3 की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

मकान ढहने की वजह पटाखों में विस्फोट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के माता बसैया थाने के जिगनी गांव में बुधवार की सुबह एक मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया। मकान के मलबे मंे परिवार के पांच सदस्य दब गए। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके एक बेटे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान के भीतर पटाखे बनाए जा रहे थे, उसी दौरान विस्फोट हुआ और मकान का हिस्सा ढह गया।

माता बसैया थाने के प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हुई है। पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट के सवाल पर उनका कहना है कि पटाखे से विस्फोट के चलते मकान ढहा है यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
 

आईएएनएस
मुरैना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment