मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज

Last Updated 21 Sep 2020 11:39:11 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय सत्र सोमवार को हो रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे इस सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने के चलते सिर्फ 61 विधायक ही सदन में मौजूद रहेंगे।


मध्य प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो)

बताया गया है कि मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के 32, कांग्रेस के 22 और बसपा के दो, सपा के एक और चारों निर्दलीय विधायकों के नाम से सीट का आवंटन किया गया है।

इसके अलावा शेष 141 विधायक वर्चुअल तौर पर कार्यवाही में ऑनलाइन हिस्सा ले सकेंगे। हर जिले में इसके लिए एनआईसी कार्यालय में व्यवस्था की गई है।

विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा। पहले यह सत्र तीन दिन का होने वाला था मगर कोरोना के चलते सत्र को एक दिन का कर दिया गया।

राज्य में यह पहला मौका है जब विधायक ऑनलाइन विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि आगन्तुक सामूहिक रूप से एकत्र न हों और उपयुक्त मास्क पहनकर ही परिसर में प्रवेश करें। इसके साथ ही अवश्यकतसानुसार सेनिटाइजर का उपयोग करें।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment