छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोती

Last Updated 18 Sep 2020 11:31:39 PM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर पदयात्रा निकालते हुए कार्यालय का घेराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) सी पी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोती

पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह, युवक कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पद यात्रा निकालते हुए चौरई अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय जा पहुंचे और घेराव कर दिया। एसडीएम पटेल बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे थे, तभी एक नेता ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आईएएनएस से चर्चा करते हुए एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि, "पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आईएएनएस
छिंदवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment