निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी, अनाप-शनाप फीस नहीं वसूल सकते: शिवराज

Last Updated 29 Aug 2020 02:36:15 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के निजी स्कूल प्रबंधनों से कहा कि वे कोरोना संकटकाल में अभिभावकों से अनाप शनाप फीस नहीं वसूलें।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।

चौहान ने कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने दी जाए। संकटकाल में स्कूल प्रबंधन बच्चों और उनके अभिभावकों से नियमविरुद्ध फीस नहीं वसूल सकते हैं।

चौहान कल इंदौर की यात्रा पर थे। एक स्कूल के समक्ष खड़े अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने खड़े होकर अपनी बात रखनी चाही थी। चौहान ने काफिला रुकवाकर अभिभावकों की बात सुनीं और उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

राज्य में अनेक स्थानों पर निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों से मनमाने तरीके से फीस वसूलने की शिकायतें आ रही हैं।

इसी तरह की शिकायत कल अभिभावकों ने चौहान के समक्ष की। उनका कहना था कि वे जहां खड़ी हैं, उसके सामने एक स्कूल है और वह मनमानी फीस वसूल रहा है।

कोरोना संकटकाल के चलते राज्य में अभी तक स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment