मप्र में उद्घाटन से पहले ही बह गया पुल का हिस्सा

Last Updated 31 Aug 2020 01:47:33 AM IST

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बैनगंगा पर बने पुल का हिस्सा लोकार्पण से पहले ही बारिश के पानी में बह गया। यह लगभग नौ करोड़ की लागत से बना पुल है।


मप्र में उद्घाटन से पहले ही बह गया पुल का हिस्सा

जानकारी के अनुसार, बैनगंगा पर सुनवारा क्षेत्र में बने पुल का लोर्कापण अभी तक नहीं हुआ था, मगर उस पर आवागमन जारी था। केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी में पानी बहुत ज्यादा था और पुल की रेलिंग में कचरा फंस गया था। पानी का दवाब बढ़ने पर पुल का एक हिस्सा बह गया।



सिंह ने बताया कि एक अन्य स्थान पर भीमगढ़ और छपारा के बीच बना पुल भी बारिश के पानी में बह गया है। यह लगभग एक दशक पुराना पुल था। दोनों ही स्थानों पर किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

बताया गया है कि एक तरफ जहां जोरदार बारिश हो रही है, वहीं संजय सरोवर बांध के क्षमता से अधिक भर जाने पर बांध के सभी 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई, जिससे नदी में बहुत अधिक पानी आ गया है।

आईएएनएस
सिवनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment