मध्य प्रदेश में 16 अगस्त से 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान

Last Updated 10 Aug 2020 01:52:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान को मध्य प्रदेश में 16 अगस्त से शुरू किया जाएगा। यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा।


नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान को मध्य प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। 16 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में शहरों में व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर नागरिकों को संवेदित और जागरूक किया जाएगा।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस अभियान में 16 और 17 अगस्त को स्वच्छता शपथ और व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव और सफाई पर अशासकीय संगठनों के माध्यम से झुग्गीबस्तियों और अन्य मोहल्लों में नागरिकों से चर्चा की जायेगी। निकाय में आवासीय परिसरों, प्रमुख स्थानों और कार्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। 18 से 20 अगस्त तक नो प्लास्टिक और रिसाइकिल, रियूज, रिड्यूज के संबंध में निकायों, युवाओं और विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद और परिचर्चाओं का आयोजन किया जायेगा।

इसी तरह अभियान में 21 से 23 अगस्त तक कोविड-19 के संबंध में लोगों को नेपकिन और उपयोग किए गए मास्क आदि के सुरक्षित निपटान के संबंध में जागरूक किया जाएगा। क्वारंटाइन केन्द्रों की स्वच्छता, मास्क पहनने की समझाइश और निकायों में सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा। अभियान में 24 से 26 अगस्त तक आवासीय परिसरों में स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्कीकरण, घरेलू हानिकारक कचरे का सुरक्षित निपटान करने के संबंध में जन-जागरूकता के साथ ही स्व-सहायता समूह के सदस्यों एवं आवासीय संघों से चर्चा की जायेगी।

अंतिम चरण में 26 से 30 अगस्त तक निकायों एवं सहयोगी संगठनों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान तथा निकायों द्वारा सभी सार्वजनिक शौचालयों के अंदर और बाहर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment