आनंदीबेन पटेल बुधवार को लेंगी मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ
Last Updated 01 Jul 2020 09:21:17 AM IST
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण अतिरिक्त प्रभारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को भेापाल पहुंच रही हैं।
![]() राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (फाइल फोटो) |
वे यहां राजभवन के संदीपनि सभागार में मध्य प्रदेश की राज्यपाल पद की शपथ लेंगी।
राजभवन के सूत्रों के अनुसार, राज्य का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद आनंदी बेन पटेल बुधवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे लखनऊ से भोपाल स्थित राजभवन पहुंचेंगी और साढ़े चार बजे शपथ लेंगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को संविधान के अनुच्छेद 185 और 160 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद के दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
| Tweet![]() |