मप्र में कोरोना के 229 नए मामले, अब तक कुल 258 मौतें

Last Updated 19 May 2020 09:15:15 PM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 229 का इजाफा होने के साथ कुल आंकड़ा लगभग साढ़े पांच हजार के करीब पहुंच गया है। जबकि मरने वालों की संख्या 258 हो गई है।


मप्र में कोरोना के 229 नए मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 5236 से बढ़कर 5465 हो गई है। इंदौर 24 घंटों में 72 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या 2565 से बढ़कर 2637 हो गई है। वहीं भोपाल में 16 नए मरीज सामने आए और कुल आंकड़ा 1046 हो गया है। इसी तरह बुरहानपुर में 42 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौतों की संख्या 252 से बढ़कर 258 हो गई है। अब तक इंदौर में 103, भोपाल में 39, उज्जैन में 48 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक 2630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1158 हैं। वही भोपाल में 632 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment