मध्य प्रदेश: अम्बेडकर जयंती पर सूनी रही उनकी जन्मस्थली महू

Last Updated 14 Apr 2020 02:37:29 PM IST

संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ बीआर अम्बेडकर की जन्मस्थली महू उनकी 129 वी जयंती के अवसर पर मंगलवार को सुनसान रही।


संविधान निर्माता डॉ बीआर अम्बेडकर (फाइल फोटो)

अम्बेडकर जयंती पर मंगलवार को स्थानीय प्रशासन के कुछ अधिकारी सुबह अम्बेडकर स्मारक गए और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें याद किया।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद को देखते हुए इस बार बाबा साहेब के अनुयायियों को स्मारक स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी गयी अन्यथा उनकी जयंती पर बढ़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते थे।

एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों के चलते परिसर में लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गयी।

गौरतलब है कि संविधान निर्माता डॉ बीआर अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू कस्बे के काली पल्टन क्षेत्र में हुआ था। इन्दौर जिले में स्थित यह कस्बा भारतीय सेना का एक प्रमुख छावनी केन्द्र भी है।

प्रदेश सरकार ने यहां साल 2003-04 में उनकी याद में एक भव्य स्मारक बनवाया था।
 

भाषा
महू (मध्य प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment