मप्र : भोपाल-इंदौर में बढ़ सकता है लॉकडाउन

Last Updated 07 Apr 2020 06:36:21 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संकेत दिए कि अगर जरूरत पड़ी तो दोनों ही स्थानों पर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने पर जोर दिया है, साथ ही इस बात के संकेत दिए कि अगर जरूरत पड़ी तो दोनों ही स्थानों पर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कहा, "भोपाल और इंदौर की जो स्थितियां हैं, उसमें हमें ज्यादा सजग और सतर्क रहने की जरूरत है, इसलिए लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए, इसपर विचार किया जाएगा। जरूरत हुई तो लॉकडाउन आगे बढ़ाया भी जा सकता है।"

लॉकडाउन के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर के सवाल पर चौहान ने कहा, "अर्थव्यवस्था को तो बाद में भी सुधारा जा सकता है, लेकिन अगर लोगों की जान गई तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता, इसलिए कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए जो आवश्यक कदम होंगे, वह उठाए जाएंगे।"

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment