सिंधिया ने राजनीति को गंदा किया, उनके जाने से कांग्रेस साफ हुई : मंत्री

Last Updated 14 Mar 2020 03:11:29 PM IST

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि सिंधिया ने राजनीति को गंदा कर रखा था और उनके जाने से कांग्रेस की सफाई हो गई है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया

राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. सिंह की गिनती सिंधिया विरोधी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थक के तौर पर होती है।

सिंह ने यहां शनिवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "सिंधिया ने राजनीति को गंदा कर रखा था, वे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस को अपना गुलाम समझते थे। जो विधायक बेंगलुरू गए, वे भी सिंधिया के गुलाम हैं। सिंधिया के छोड़ने से चंबल-ग्वालियर क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत होगी और कांग्रेस में सफाई हो गई है।"

उन्होंने कहा, "सिंधिया के खानदान का इतिहास रहा है। आजादी की लड़ाई में उन्होंने क्या किया, यह सभी के सामने है। उनके समर्थक विधायकों का हाल चंबल के डकैतों जैसा हो गया है, जो जंगलों में भागते फिरते थे, अब यह विधायक यहां-वहां भाग रहे हैं।"

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment