स्वरा भास्कर का तंज, आतंक के आरोपी को संसद भेजना राष्ट्रविरोधी नहीं, लेकिन सवाल पूछना देशद्रोह

Last Updated 07 Mar 2020 12:15:50 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी और भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर का नाम लिए बिना भाजपा पर निशाना साधा।


बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि आतंक के आरोपी को संसद में भेजना राष्ट्रविरोधी नहीं माना जाता है, लेकिन सवाल पूछना राष्ट्र विरोधी माना जाता है।  

मध्य प्रदेश सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को यहां आयोजित ‘बिटिया उत्सव’ सेमीनार में स्वरा भास्कर ने कहा, ‘‘आतंक के एक आरोपी को सांसद बनाकर संसद में भेजना देशद्रोह नहीं है, लेकिन जो लोग सवाल पूछते हैं, वे देशद्रोही हो जाते हैं।’’   

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वोट देने का हक है और मैं एक अच्छे नागरिक की तरह टैक्स देती हूं, लेकिन सवाल पूछती हूं तो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो जाता है, जबकि मुझे देश से उतना ही प्यार है, जितना एक राष्ट्रवादी नागरिक को है।’’

भाषा
ग्वालियर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment