मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो प्रशिक्षु पायलट की मौत पर शोक जताया

Last Updated 04 Jan 2020 11:37:08 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर की ढाना हवाई पट्टी पर हुए एक विमान हादसे में दो पशिक्षु पायलट की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलट की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान और पीछे परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।’’

मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने भी इस विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलट की मौत पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने ट्वीट के जरिए शोक जताया और हादसे में मृत लोगों के परिजनों और मित्रों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और परमात्मा से इस दुख की घड़ी में उन्हें साहस और शक्ति देने की प्रार्थना की।

बता दें कि सागर जिले की ढाना हवाई पट्टी पर चाइम्स एविएशन एकेडमी द्वारा पायलट को प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार की रात को प्रशिक्षण के दौरान नाइट लाइंग के समय एक ट्रेनी विमान हवाई पट्टी के करीब के एक खेत में जा गिरा।

इस हादसे में विमान में सवार अशोक मकवाना और पीयूष चंदेल घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तत्काल सागर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मृतक मूल रूप से मुम्बई के हैं।

हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कुछ साल पहले एक ऐसा ही ट्रेनी विमान जबलपुर के बरगी डैम में गिर गया था। उसमें भी एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी।

वार्ता/आईएएनएस
भोपाल/सागर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment