प्रश्नपत्र में क्रांतिकारी आतंकियों पर सवाल, शिवराज ने की जांच की मांग

Last Updated 27 Dec 2019 12:45:44 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के जीवाजी विश्वविद्यालय की एक परीक्षा में ‘क्रांतिकारी आतंकवादियों’ पर सवाल पूछे जाने के मामले में सख्त आपत्ति उठाते हुए आज कहा कि इस मामले में गैरजिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।




शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

चौहान ने ट्वीट के माध्यम से जीवाजी विश्वविद्यालय के एमए (थर्ड सेमेस्टर) में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र की प्रति पोस्ट की है।

इसमें एक प्रश्न पूछा गया है, जिसमें ‘क्रांतिकारी आतंकवादियों’ के कार्यकलाप का वर्णन पूछा गया है। इसके साथ ही उग्रवादी और क्रांतिकारी आतंकवादियों में अंतर भी पूछा गया है।

चौहान ने अपने ट्वीट में इसे शर्मनाक और दुखदायी बताते हुए कहा कि जिनके बलिदान के कारण हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, उन्हें कोई कैसे आतंकवादी कह सकता है।

उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत ही ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment