कांग्रेस से बदला लेने का चुनाव: शिवराज

Last Updated 19 Oct 2019 04:05:36 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गरीबों का हक छीने जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि यह उपचुनाव कांग्रेस से बदला लेने वाला चुनाव है।


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

चौहान ने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के बोरी में भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी बच्चों के हाथों से हसियां लेकर उन्हें कापी, किताबें दीं, लेकिन कांग्रेस आदिवासी बच्चों की उन्नती नहीं चाहती। इसलिए आदिवासी बच्चों की सारी योजनाएं जो भाजपा सरकार द्वारा चालू की गई थी उसे आज बंद कर दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाए कि प्रदेश में अतिवृष्टि से फसलें खराब हो गई हैं, लेकिन उसका सर्वे तक नहीं कराया जा रहा है। बिजली के बड़े-बड़े बिल दिये जा रहे हैं। इससे पहले चौहान सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के गृह ग्राम मोरडूंडिया से अपना सघन चुनाव प्रचार प्रारंभ किया। कल रात भी चौहान यहीं रुके थे।

वार्ता
झाबुआ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment