हमें मिले जनादेश का सम्मान करे विपक्ष: कमलनाथ

Last Updated 25 Jul 2019 01:45:34 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश को दलगत राजनीति में नहीं बांटना चाहती और विपक्ष सरकार को मिले जनादेश का सम्मान करे।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

कमलनाथ ने आज अपने ट्वीट में कहा, "सरकार प्रदेश को विकास की दृष्टि से देश में शीर्ष पर ले जाना चाहती है। प्रदेश के विकास का एक नया नक़्शा बनाना चाहती है। प्रदेश हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, वह प्रदेश को दलगत राजनीति में बांटना नहीं चाहती।"

उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष से भी शुरू से यही अपेक्षा कर रही है कि वो सकारात्मक राजनीति करते हुए प्रदेश के विकास में सहयोग करे। हमें जो जनादेश मिला है, विपक्ष उसका सम्मान करे।

उन्होंने कहा कि वे अभी भी विपक्ष से प्रदेश हित में, प्रदेश के विकास के लिये सहयोग की उम्मीद और अपेक्षा करते हैं।

विधानसभा में कल (बुधवार को) एक विधेयक पर मत विभाजन के माध्यम से सरकार के शक्ति परीक्षण के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

कल विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती देने के लगभग चार घंटे बाद ही एक संशोधन विधेयक पर मतदान के जरिए कांग्रेस ने एक ओर जहां बहुमत साबित कर दिया, वहीं भाजपा के दो विधायकों को अपने पाले में लाकर विपक्ष को फिलहाल बैकफुट पर ला दिया।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment