झा के सिलसिलेवार ट्वीट ने मध्य प्रदेश BJP की राजनीति में मचाई हलचल

Last Updated 15 Jul 2019 12:41:23 PM IST

भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा के सिलसिलेवार ट्वीट और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किए जाने ने राज्य में भाजपा की राजनीति में हलचल मचा दी है।


भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा (फाइल फोटो)

झा ने कल किए अपने इन ट्वीट में किसी का भी नाम लिए बिना कहा है कि दूसरों को हार्दिक कष्ट देने वालों को जब खुद हार्दिक कष्ट होता है, तभी उसे अपनी गलती समझ में आती है।

किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। कल आपके साथ भी हो सकता है। आप जो नहीं हैं, उसे बनने के लिए प्रयास तो करें पर नाटक नहीं। ‘जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिए’ के भाव को समझकर अपना कार्य करना चाहिए।

अपने इन ट्वीट में झा ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि हारने के बाद सिंधिया का मार्गदर्शन गले नहीं उतर रहा। राहुल गांधी की दुर्दशा में सिंधिया का भी कम योगदान नहीं है।

उन्होंने सिंधिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आज सरदार पटेल होते तो सिंधिया कहां होते।

पिछले विधानसभा चुनाव में बेहद सक्रिय भूमिका निभा चुके झा ने भले ही अपने ट्वीट में भाजपा के किसी नेता का नाम नहीं लिया हो, लेकिन उनके इन वक्तव्यों ने भाजपा की राजनीति को गर्मा दिया है।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment