मध्य प्रदेश: नर्मदा नदी में नाव पलटी, 5 लोग लापता

Last Updated 20 Jun 2019 04:38:19 PM IST

मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में नारायणगंज के निकट नर्मदा नदी में गुरुवार सुबह एक नाव के पलट जाने से पांच लोग लापता हो गये हैं। नाव में कुल 15 लोग सवार थे।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जिला पुलिस अधीक्षक आर आर एस परिहार ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर नारायणगंज कस्बे के पास नर्मदा नदी को पार करने के दौरान नाव पलट गयी। नाव में कुल 15 लोग सवार थे। इनमें से दस लोग दूसरी नाव को पकड़कर और नदी को तैर कर बाहर आ गये। जबकि चार महिलाएं और आठ वर्षीय एक बालक समेत पांच का कोई पता नहीं चला।    

उन्होंने बताया कि नाव में सवार सभी लोग सिवनी जिले के बखारी घाट से मंडला जिले के गोहगांव घाट आ रहे थे।   

नाव दुर्घटना के खबर मिलते ही विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, अपर कलेक्टर मीना मसराम और पुलिस अधिकारी आपदा प्रबंधन की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। राहत दल नदी में लापता लोगों की खोज में जुटा हुआ है।

फिलहाल नदी में डूबे लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है।

भाषा
मंडला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment