कमलनाथ बोले, अब देश में कोई भूखा नहीं सोएगा

Last Updated 29 Jan 2019 12:18:49 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार देने की घोषणा का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वागत करते हुए कहा कि अब देश में कोई भूखा नहीं सोएगा।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि राहुल गांधी ने ग़रीबों के हित में एक ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है। 2019 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर ग़रीब के बैंक खाते में ‘न्यूनतम आमदनी’ होगी। अब हिंदुस्तान में ना कोई ग़रीब भूखा रहेगा, ना भूखा सोयेगा।

राहुल गांधी ने कल नरेंद्र मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के हितैषी और किसान और गरीब विरोधी होने के तीखे आरोप लगाते हुए कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेगी।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment