मप्र के लोगों के नाम राहुल का पत्र: ‘आगे बढाओ कदम, अच्छी सरकार देंगे हम’

Last Updated 27 Nov 2018 06:49:40 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को राज्य के लोगों से अपनी पार्टी के लिए समर्थन की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने सभी वचनों को लेकर प्रतिबद्ध है और सरकार बनने के साथ ही इन पर अमल शुरू कर देगी।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को राज्य के लोगों से अपनी पार्टी के लिए समर्थन की अपील करते हुए, राज्य की जनता के नाम लिखे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफी करने, बिजली की दर आधा करने, युवाओं को नौकरी और महिला विरोधी हिंसा के मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने जैसे कांग्रेस के वादों का उल्लेख किया है।      

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश मेरे लिए मात्र एक राज्य का नाम नहीं है। मेरे लिए मध्यप्रदेश किसानों की इच्छाशक्ति, बेटियों का आत्मबल, युवाओं की उम्मीद और गरीबों की जीत का नाम है। पिछले 15 वर्षों में मध्यप्रदेश की इस पहचान को नुकसान पहुँचाया गया है। यहाँ फसलों के दाम माँगने पर किसानों के सीने में गोलियाँ मार दी गईं, उनकी अपेक्षाओं को कुचला गया, युवाओं के अवसरों को अंधकार से भरा गया है, बेटियों के भविष्य में भय लिख दिया गया है।’’      

उन्होंने कहा, ‘‘याद कीजिए, मध्यप्रदेश पिछले 10 -15 सालों में देश भर में चर्चा में किसलिए रहा है, लाखों युवाओं के भविष्य का घोटाला व्यापम, बेटियों के दुष्कर्म, सर्वाधिक कुपोषण, रेत माफिया, ई-टेंडर घोटाला, बुंदेलखंड पैकेज घोटाला इत्यादि।’’      

गांधी ने कहा, ‘‘यहाँ किसान सड़कों पर हैं, बेरोजगार, युवा दरबदर की ठोकरें खा रहा है, बेटियों का घर से निकलना मुश्किल है। मध्यप्रदेश को गौरव हासिल है सर्वाधिक आदिवासियों की आबादी का, मगर उनके वनाधिकार और आजीविका को छीना जा रहा है, उन्हें वनों से निकाला जा रहा है।’’    

उन्होंने कहा, इन सब निराशाओं के बीच मध्यप्रदेश के नागरिकों को अब एक उम्मीद बंधी है कांग्रेस के वचन से।    

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरा सीधा मानना है कि किसानों को कर्ज से उबारने का मतलब है - अर्थव्यवस्था को उबारना। किसान आर्थिक रूप से संपन्न होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आएगी। मैं नहीं समझ पाता हूँ कि भाजपा इसका विरोध क्यों कर रही है? मुझे खुशी है कि कांग्रेस के प्रयासों से देश की राजनीति का रुख किसान केंद्रित हो गया है।’’

     

उन्होंने कहा, अब उम्मीदों का नया सवेरा होने को है, मध्यप्रदेश तरक्की की नई उड़ान की तैयारी कर रहा है। प्रदेश के नागरिकों से अपील करना चाहता हूँ: अब बढाओ कदम, मध्यप्रदेश को मिलकर, अच्छी सरकार देंगे हम।     

गौरतलब है कि बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान होगा। नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment