कमलनाथ बोले- गुमशुदा है ‘विकास’, की लौट आने की अपील
Last Updated 15 Nov 2018 01:43:12 PM IST
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने आज सोशल मीडिया पर ‘गुमशुदा विकास’ से लौट कर मध्य प्रदेश आने की अपील की।
![]() कमलनाथ (फाइल फोटो) |
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस गुमशुदा विकास से लौट आने की अपील कर रही है।
किसी खोया-पाया विज्ञापन की तर्ज पर उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश में 15 वर्षीय विकास गुमशुदा है, जिसका रंग उड़ा हुआ है, वह दुबला-पतला बीमारियों से ग्रसित, कुपोषण का शिकार है। वह मध्य प्रदेश छोड़ कर कहीं चला गया है।
उन्होंने ‘विकास’ से लौट कर आने की अपील करते हुए लिखा है कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में हमेशा तुम्हारा ख्याल रखा है। अब पार्टी ने पूरे प्रदेश में तुम्हे लाने की तैयारियां कर ली हैं, अब तुम्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस तुम्हें हर हाल में बुला लेगी और मध्य प्रदेश की तरक्की का परचम पूरे देश में फहराएगी।
| Tweet![]() |