करवा चौथ पर शौचालय उपहार देने वाले पति सम्मानित

Last Updated 08 Oct 2017 04:46:10 PM IST

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला प्रशासन ने करवा चौथ पर अपनी पत्नियों को 'शौचालय' का उपहार देने वाले पतियों को सम्मानित करने का फैसला किया है.


(फाइल फोटो)

जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में, जिनके घरों में अभी तक शौचालय नहीं है, उनमें आज करवा चौथ के दिन जो पति अपनी पत्नी को शौचालय बनवा कर देगा या इसे बनवाने का वचन उपहार में देंगे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में करवा चौथ पर शौचालय का उपहार देने वाले पति होंगे सम्मानित

जिला पंचायत शिवपुरी से दी गई जानकारी के मुताबिक कलेक्टर तरुण राठी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में शौचालय निर्माण पूरा कराने के लिए एक नई पहल की है. इसे आज करवा चौथ से शुरु किया गया है.



जिला प्रशासन ने तय किया है कि जो भी पति करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी को शौचालय का उपहार देगा, या आने वाले कुछ समय में घर में शौचालय बनवा कर देने का वचन देगा, उसे सम्मानित किया जाएगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment